कोडरमा, अगस्त 7 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। अच्छी बारिश के बाद तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जो डैम के गेट लेबल 1212 फीट को टच कर गया है। हालांकि अभी कुछ दिनों में गेट खुलने की संभावना नहीं है। इस संबंध में डीवीसी तिलैया डैम के सीनियर मैनेजर सह हाइडल इंचार्ज एसएम कादरी ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है, जिसके कारण गेट लेबल तक पानी पहुंची है। पिछले साल को छोड़ दें तो विगत दो- तीन वर्षों तक पानी गेट लेबल तक पानी नहीं पहुंची थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी गेट खोलने की कोई संभावना नहीं है, चूंकि अच्छी बारिश के बाद हाइडल(बिजली उत्पादन) चलना शुरू हो गया, जिसके माध्यम से वर्तमान में करीब 650 क्यूसेक पानी डैम से हाइडल के माध्यम से बाहर निकल रही है। 1000 क्यूसेक के आसपास पानी निकालने की स्थिति में गेट खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी...