कोडरमा, जुलाई 9 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम ओपी के नए प्रभारी के रूप में प्रेम कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया है। निवर्तमान प्रभारी नवीन कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। इससे पहले उन्हें बुके देकर स्वागत किया। पदभार लेने के बाद ओपी प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि आप क्षेत्र में भयमुक्त, शांति स्थापित करने व पुलिस और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। मौके पर समाजसेवी डीलो पासवान,जिप सदस्य महादेव राम,मुखिया सरयू वर्मा,रमेश प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि लखन प्रसाद, ज्ञानी यादव,मुखिया श्यामदेव यादव,मुखिया कल्याणी देवी,धीरज कुमार,सुनीता गिरी,महेश वर्मा आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...