रामगढ़, अक्टूबर 30 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। उरीमारी कोलियरी के निकट नीम टोला से असवा जाने वाली कच्ची सड़क का मरम्मत सीसीएल ने कराया। इसके लिए ग्रेडर आदि के सहयोग से सड़क की मरम्मत कराई गई। इस सड़क की मरम्मत होने से असवा, तिलैया, गुडुकुआ, कर्मा टिल्हा जाने वाले सैकड़ों लोगों को सहूलियत होगी। बरसात में यह कच्ची सड़क खराब हो गई थी। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। इस संबंध में मुखिया चरका करमाली ने जीएम अजय सिंह से पहल करने का आग्रह किया था। जिसके बाद उन्होंने पीओ सुबोध कुमार से बात कर सड़क समतलीकरण और मरम्मत जल्द कराने को कहा था। इस सड़क महत्व इससे समझा जा सकता है कि पोटंगा पंचायत की एक बड़ी आबादी इस सड़क पर निर्भर है। इसके अलावा बड़कागांव का आंगो-उरेज गांव भी इसी सड़क से उरीमारी से जाया जा सकता है। मौके पर जीएम अजय सिंह, पीओ सुबोध कुम...