धनबाद, जुलाई 4 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। तिलाबनी में हुए विवाद की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। दो पक्षों के बीच बुधवार रात झड़प हो गई थी। गुरुवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव तिलाबनी गांव पहुंचे व मामले की जानकारी ली। उन्होंने गोविंदपुर पुलिस को निर्देश दिया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करें। इस संबंध में ग्रामीण पूरनचंद्र दां ने मुर्गाबनी गांव के नौ नामजद समेत 250 अज्ञात के खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने गांव से एक जेसीबी व चार बाइक जब्त की है। उनके साथ डीएसपी शंकर कामती, सीओर धर्मेंद्र कुमार दुबे व थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत भी थे। तिलाबनी के पूरनचंद्र दां के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने नौ नामजद समेत 250 लोगों के खिलाफ कांड संख्या 333/ 2025 भादव...