खगडि़या, जून 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। प्रखंड के पीडब्ल्यूडी सड़क से तिलाठी चौक से सकरोहर मधेपुरा जिला के सीमा तक जाने वाली सड़क चकाचक तो हो गई, लेकिन ऐसा कितने दिनों तक रह पाएगा। इस पर ग्रामीण संदेह व्यक्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि छह किलोमीटर से अधिक यह आरडब्ल्यूडी सड़क गत पांच वर्षों से जर्जरावस्था में थी। इस सड़क से आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए पिछले वर्ष 22 जुलाई 2024 को 9 करोड़ 22 लाख रुपये के लागत से इस सड़क में अनुरक्षण का कार्य प्रारंभ करवाया गया था, जो कि अब तक लगभग 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन सड़क के फ्लैंक में मिट्टी नहीं दिए जाने एवं प्राक्कलन के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य नहीं किए जाने से सड़क के सालों भर स्थायित्व रहने पर कई तरह के प्रश्न खड़ा हो रहा है। सड़क से लाभान्वित होने वाले लोगों को के मुता...