धनबाद, अक्टूबर 8 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास की तिलाटांड़ कॉलोनी के समीप रूपांतर नामक भाड़े के मकान में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सक की अनुपस्थिति में यहां मरीजों का इलाज नर्स लक्ष्मी कुमारी के भरोसे चल रहा है। हिंदुस्तान की टीम मंगलवार की दोपहर लगभग 12.35 बजे जब केंद्र पहुंची तो पाया कि चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं थे। मरीजों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चिकित्सक से उनकी भेंट नहीं हो रही है। केंद्र में फर्स्ट एड किट और मरीज भर्ती की सुविधा दोनों का अभाव है। ऐसे में छोटी दुर्घटनाओं में घायल होकर आने वाले मरीजों को केवल दवा देकर लौटा दिया जाता है। केंद्र में प्रतिदिन करीब 10 से 12 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिन्हें केवल दवा और परामर्श दिया जाता है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में...