धनबाद, अक्टूबर 18 -- धनबाद/कतरास/सिजुआ, हिटी तेतुलमारी क्षेत्र की तिलाटांड़ बस्ती में शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने छापेमारी की मिलावटी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। टीम ने मौके से 50 लाख रुपये की मिलावटी शराब जब्त की है। बताया कि दिनेश टुडू के घर में मिलावटी शराब के निर्माण के लिए मिनी फैक्ट्री लगाई गई थी। टीम ने जब दबिश दी तो सभी वहां से भाग निकले। टीम को वहां 800 लीटर कच्चा स्पिरिट मिला है। विभिन्न ब्रांड की लेबल लगी की कई पेटी पूर्ण निर्मित शराब मिली है। इसे स्थानीय स्तर पर ऊंचे दाम में बेचा जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसको बिहार में भी खपाया जा रहा था। इधर उत्पाद विभाग की टीम ने सोनारडीह थाना क्षेत्र की कोइरीडीह बस्ती से भी सूरज महतो नामक व्यक्ति के आवास से 50 पेटी अंग्रेजी शराब समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। अत्याधुनिक मशीनों...