शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- = हजारों का सामान टूटा,कर्मचारी घायल। निगोही-संवाददाता। निगोही-तिलहर मार्ग पर दो सांड लड़ गए। लड़ते-लड़ते दोनो ऑनलाइन वर्ल्ड कंप्यूटर सेंटर की दुकान में जा घुसे। इससे दुकान का सामान टूटने के साथ एक युवक घायल हो गया। गुरूवार दोपहर निगोही-तिलहर मुख्य मार्ग पर दो आवारा सांड लड़ गए। सड़क पर लड़ाई होने से रास्ता बंद हो गया। जो जहां था,वही रूक गया। कुछ देर बाद दोनो लड़ते-लड़ते आंन लाइन सेंटर की दुकान में घुस गए। अंदर लगभग एक दर्जन लोग मौजूद थे।‌ सांड़ को देख सब भाग खड़े हुए। कर्मचारी अनुज सिह सांड की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। वाकी बाल-बाल बच गए। इस लड़ाई में आंन लाइन सेंटर के शीशे का गेट,लैपटाप,प्रिटर समेत अन्य उपकरण टूट गए। दुकान स्वामी दीपक ने बताया कि मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओ का आतंक रहता है।

हिंदी हिन्दुस्ता...