शाहजहांपुर, जनवरी 5 -- तिलहर में चोरी की दो घटनाओं को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। डभौरा गांव के अहमद हुसैन और बहादुरगंज के किरण प्रजापति की टीन की दुकानों से शुक्रवार की सुबह चोर लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। दोनों दुकानों की ताले तोड़े गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। किरण प्रजापति ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सुरेश शर्मा पप्पू ने पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस केवल जांच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हल्का नंबर दो में रात्रिकालीन गश्त नहीं की जाती। व्यापारी अब तेजी से मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि चोरी की वारदातों का...