शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- तिलहर में नेशनल हाईवे के किनारे किए गए अवैध कब्जे को शनिवार को नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट की टीम ने अभियान चलाकर हटवा दिया। मोहल्ले वासियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अवैध रूप से चल रहे इन कब्जों के कारण हाईवे पर यातायात प्रभावित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। रीजनल प्रोजेक्ट ऑफिसर उज्ज्वल झा ने बताया कि हाईवे किनारे एक मुर्गे की दुकान लंबे समय से कब्जा जमाए हुए थी। दुकान के सामने रोजाना भीड़ इकट्ठा होने से सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन जाती थी और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। कई बार चेतावनी देने के बावजूद कब्जाधारियों ने जगह खाली नहीं की थी। शनिवार को एनएचआईटी टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी जगह को कब्जामुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान सीआरपीओ लोकेंद्र स...