शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- टैग: यूनिटी मार्च फोटो 17: तिलहर में यूनिटी मार्च के दौरान सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि। तिलहर, संवाददाता। तिलहर विधानसभा क्षेत्र में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य और सांसद अरुण सागर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और सभा को संबोधित करते हुए उनके नेतृत्व, प्रशासनिक क्षमता और राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान की जानकारी दी। यूनिटी मार्च मलूकापुर से शुरू होकर खडकरी होते हुए समधाना में सम्पन्न हुआ। सांसद अरुण सागर ने कहा कि सरदार पटेल के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। विधायक सलोना कुशवाहा ने रन फॉर यूनिटी की महत्ता बताते हुए राष्ट्र की विविधता में एकता की...