शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन निकालकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार की सुबह बाईपास गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन नगर के कई मार्गो से निकाल कर बाईपास गुरुद्वारा पर समाप्त हुआ। गुरुद्वारा में पाठ कर देश की बेहतरी के लिए अरदास की गई। सरदार मनदीप सिंह ने बताया कि सिखों के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर अपनी शिक्षा बहादुर एवं शहादत के लिए पूज्यनीय थे। गुरु के रूप में उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब में 116 भजनों का योगदान दिया। सिख शिक्षाओं के लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर यात्राएं की। इस दौरान नगर कीर्तन में काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...