शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- तिलहर। डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर सीएचसी पर चिकित्साधीक्षक डॉ ओमेंद्र राठौर ने दो नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उधर नगर के तमाम संस्थाओं में भी अंबेडकर जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। चिकित्साधीक्षक ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी कर्मचारियों को डॉ अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को अपनाने तथा समाज में समानता और न्याय के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। चीनी मिल जीएम जंग बहादुर यादव, एसडीएम जीत सिंह व तहसीलदार जयप्रकाश यादव, बीडीओ मनीष दत्त, मंडी सचिव शिवेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाल राकेश कुमार, ईओ कल्पना शर्मा ने अंबेडकर की प्रतिमा के साथ-साथ शहीदों की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कार्यालयों में मिठाई वितरित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...