शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- = तिलहर में देर से अधिकारियों के पहुंचने से फरियादियों को करना पड़ा इंतजार= निर्वाचन के कार्यों को लेकर देरी से पहुंचे एसडीएम तिलहर संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के देरी से पहुंचने पर खाली पड़ी कुर्सियां। फोटो नंबर-15 टीएल‌आर 3- तिलहर संपूर्ण समाधान दिवस में महिला को तुरंत राशन कार्ड जारी किया गया। तिलहर। अधिकारियों के दूसरे सरकारी कार्यों में व्यस्त रहने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस में 50 मिनट तक अधिकारियों की कुर्सी खाली रही जिस कारण फरियादियों को इंतजार करना पड़ा। इसके बाद एसडीएम सदानंद सरोज ने फरियादियों को सुना। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समय से नहीं पहुंचने पर ब्लॉक सभागार में लगभग 50 मिनट तक सन्नाटा पसरा रहा। समस्याएं लेकर आए फरियादी अधिकारियों के आने के बारे में लोगों से पूंछ रहे ...