शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- तिलहर। तिलहर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पूरी तरह औपचारिकता बनकर रह गया। फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहा और न ही पुलिसकर्मियों ने बैठना उचित समझा। शनिवार को लोग अपनी शिकायतें लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन ठंड के बीच घंटों इंतजार के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। समाधान दिवस के नाम पर खाली कुर्सियां और बंद दरवाजे दिखे। फरियादियों का कहना है कि अधिकारी न होने से उनकी समस्याएं जस की तस रह गईं और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...