शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे रेलवे स्टेशन से बरेली की ओर जाने वाले गुलचंपा फाटक पर करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक नीली जैकेट और सफेद शर्ट पहने हुए था। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सुरक्षित कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी चौकी इंचार्ज नरवीर ने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...