शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- तिलहर। हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर विमलेश की हुई मौत के बाद मौके पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा तमाम लोगों के साथ पहुंचे। पूर्व विधायक ने झूलते बिजली के तारों पर नाराजगी जताते हुए, बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तारों को ठीक कराने की मांग की। पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण विमलेश की मौत हुई है इसमें बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और विमलेश के परिवार को मुआवजा दिया जाए। इस दौरान धर्मेंद्र वर्मा पप्पू, सचिन गुप्ता, आशुतोष वर्मा, देशराज वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, कमलेश, सतीश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...