शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- तिलहर, संवाददाता। मुख्य बाजार में प्रतिदिन लगने वाला घंटों का जाम नगर के लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। ट्रैफिक प्लान के लिए कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। बीते कुछ दिनों से नगर के मुख्य बाजार मार्गों पर घंटों का जाम लग रहा है। जाम में फंसकर लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं सबसे अधिक परेशानी स्कूलों की छुट्टी के दौरान होती है। मुख्य बाजार के मार्गों पर लगने वाले जाम में स्कूली वाहन फंस जाते हैं और बच्चों को घर पहुंचने में काफी देरी होती है। मुख्य बाजार मार्गों पर कार एवं ट्रैक्टर ट्रालियों के आने से जाम लगता है। इस जाम से बचने के लिए जब नगर के अन्य मार्गों से वाहन निकलना शुरू होते हैं तो उन मार्गों पर भी जाम लग जाता है। कुल मिलाकर स्कूलों की छुट्टी के ...