शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- तिलहर नगर में सोमवार तड़के 3:30 बजे एक ईको वैन अनियंत्रित होकर हाई टेंशन लाइन के पोल से टकरा गई। घटना नगर के पूर्वी तिराहे स्थित आर्य समाज के पास हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वैन नगर की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी और तिराहे की ओर मुड़ते समय अचानक नियंत्रण खो दिया। वैन डिवाइडर पर चढ़ते हुए 11 हजार वोल्टेज लान के पोल से टकराई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पलट भी गया। हादसे में वैन में सवार पांच लोग सुरक्षित रहे। टक्कर के कारण हाई टेंशन लाइन का पोल टूटकर तारों के सहारे हवा में लटक गया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलने के बाद बिजली निगम के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई की और लाइन को दुरूस्त करने के लिए कार्य शुरू किया। घटना से स्थानीय लोग सकते में आ गए और कई घंटे तक क्षेत...