शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- तिलहर, संवाददाता। पुवायां से स्थानांतरित होकर आए नवागत अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश ने तिलहर नगर पालिका में चार्ज ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर नगर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। ईओ ने जेई पीयूष मिश्रा से निर्माण कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए कार्य पूरे कराए जाएं। सफाई निरीक्षक राजीव कुमार से सफाई व्यवस्था व नालों की सफाई की स्थिति पूछी। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें देना और नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सुशांत कुमार, मो. अय्यूब, वारिस हुसैन, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...