शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- तिलहर तहसील में तैनात कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रिश्वत लेते दबोच लिया। मदनापुर के नहरोसा गांव के इंद्रजीत की शिकायत पर कार्रवाई की गई। इंद्रजीत के अनुसार उसने अपनी ताई फुला देवी का पट्टा असंक्रमणीय से संक्रमणीय में दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। अक्टूबर 2024 से तहसील में प्रार्थना पत्र लंबित है। इंद्रजीत का आरोप है कि मामले को निपटाने के लिए कानूनगो अरविंद शर्मा पांच हजार रुपये मांग रहा था। पत्रावली कानूनगो के पास ही लंबित थी। कई बार प्रार्थना करने के बाद भी काम नहीं हुआ तो परेशान होकर इंद्रजीत ने एंटी करप्शन में शिकायत की। इसपर शुक्रवार दोपहर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर कानूनगो को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...