शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- तिलहर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार देरशाम कटरा और तिलहर के बीच में लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में एक कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन की कार से टकरा गई। इस हादसे में एक ही कार में सवार कर्नाटक के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनमें से तीन को तिलहर और एक को कटरा सीएचसी ले जाया गया है। कर्नाटक निवासी सभी चार लोग प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वापस जा रहे थे। घायलों में एक फौजी भी शामिल है। कर्नाटक के जिला राजोर के थाना गडक के गांव छीकाकशी निवासी 49 वर्षीय निवासी पिक्की रप्पा, जिला हावेरी के थाना व्योदेगिश के गांव मल्लोर निवासी 26 वर्षीय राजशेखर, राजोर जिले के गडक निवासी 49 वर्षीय सोमाप्पा और फौज के सिग्नल कोर में तैनात वीजी चन्ना निवासी दशवास एक गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ नहाने गए थे। वहां से ...