बरेली, दिसम्बर 12 -- निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुई कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी समेत अन्य ने तिलहर के दंपति समेत तीन लोगों से करीब 1.63 करोड़ रुपये की ठगी की है। यह ठगी कैनविज ब्लिस वैली में बीडीए अप्रूव्ड प्लॉट और मुनाफे का झांसा देकर की गई। इसको लेकर थाना बारादरी में तीन अन्य मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पहला मुकदमा शाहजहांपुर में तिलहर के पोटरगंज निवासी प्रिंस गुप्ता ने दर्ज कराया है। इसमें शाहदाना कॉलोनी निवासी कैनविज के एमडी कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी, बेटा गोपाल व कृष्णा गुलाटी, मां मधु गुलाटी के अलावा आशीष महाजन, किमि राना, ग्रीन पार्क के अमित महेंद्र, गुलाबनगर के सूर्य प्रकाश, मीरगंज के गांव परौरा के जगतपाल मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, ग्रीन पार्क के सुरेश कुशवाहा, कूंचना सीताराम के अनुप गुप्ता, जनकपुरी के संज...