शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल की प्रगति की समीक्षा बैठक डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लॉकवार खरीफ फसल सर्वे में लगे रोजगार सेवकों की कार्यप्रगति की विस्तृत जानकारी ली। सर्वे के दौरान तिलहर और खुदागंज ब्लॉक में गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही सामने आई। इसके चलते डीएम ने दोनों ब्लॉकों के तीन-तीन रोजगार सेवकों की सेवाएं समाप्त करने, संबंधित एपीओ को हटाने और खंड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के आदेश दिए।डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि रोजगार सेवक निर्धारित कार्य समय पर नहीं करते हैं, तो उनकी सेवा समाप्त करने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंचायत सहायक द्वारा फसल सर्वे न करने और शासकीय कार्य...