शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- तिलहर, संवाददाता। आर्य समाज में स्वामी सेवानंद ओमाश्रित की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए वक्ताओं ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। रविवार को आर्य समाज के साप्ताहिक सत्संग के दौरान यज्ञ के बाद स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री लोकेश आर्य ने स्वामी जी के साथ विस्मृति स्मृतियों को साझा किया। कहा कि स्वामी जी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती अनन्य भक्त थे। वेदों के प्रचार प्रसार में उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अर्पण कर दिया। ओम शंकर आर्य ने कहा कि स्वामी जी के अधूरे कार्यों को पूरा करना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर उदित आर्य, दासीराम आर्य, कुलदीप कुमार, कृष्ण मुरारी, जीसी शर्मा, नन्हेंलाल गंगवार, ओम शंकर आर्य, बाबा शंभू नाथ आर्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...