फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। मिलेट्स पुनरोद्धार के तहत रेसीपी प्रतियोगिता, तिलहन मेला व गोष्ठी का सीडीओ पवन कुमार मीना ने शुभारंभ किया। सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में आयोजित प्रतियोगिता में होटल रेस्टोरेंट ने प्रतिभाग कर मिलेटस से बनी रेसिपी तैयार की। जहां पर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। किसान मेला और गोष्ठी में सीडीओ ने मोटा अनाज के गुणों और उत्पादकता बढ़ाने की बात कही। फार्मर रजिस्ट्री कराने, फसल अवशेष न जलाने की अपील की गई। वहीं उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने रबी, तिलहनी व दलहनी फसलों की नई प्रजातियों को बोए जाने की जानकारी देते हुए विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। शरद ऋतु में किसानों को स्पिंकलर से सिंचाई करने की बात कही। इफको के सहायक प्रतिनिधि अरविन्द ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, सल्फर के उपयो...