कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले के किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सहायतित नि:शुल्क तिलहन बीज मिनीकिट योजना के दो किलो तोरिया बीज का वितरण किया जाना है। योजना का लाभ पंजीकृत किसान भाइयों को ही दिया जाएगा। जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक सतेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों को कृषि विभाग की ऑनलाइन साइट पर जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से अथवा किसान भाई अपने स्मार्ट फोन के द्वारा 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसान पंजीकरण संख्या, मोबाइल नम्बर तथा आधार की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने किसानों से आवाहन किया है कि जो किसान भाई वर्षा के कारण खरीफ की बुवाई नही कर सकें अथवा बाढ़ के कारण खेत खाली रह गये हों वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए ...