प्रयागराज, सितम्बर 29 -- विकास भवन के सरस सभागार में सोमवार को कार्यशाला और खरीफ तिलहन मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ सीडीओ हर्षिका सिंह ने किया। सीडीओ ने किसानों से अपील की कि तिलहन की खेती में नई तकनीक अपनाकर बेहतर उत्पादन प्राप्त करें। कार्यशाला के दौरान पीएम किसान, तिलहन योजना और अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें ई-केवाईसी, भू-अंकन एवं सीडिंग से जुड़ी समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। जबकि उद्यान विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कृषि योजना, ड्रिप सिंचाई और ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिलने वाले अनुदान के बारे में भी किसानों को बताया गया। वहीं, डॉ. विक्रम सिंह ने सरसों फसल में माहू कीट नियंत्रण के लिए एक मिलीलीटर नीम तेल को एक लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी केके सिंह, डॉ. मदन सिंह, अजय कुमार, प...