बरेली, जुलाई 18 -- नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजनांतर्गत तिलहनों के प्रसंस्करण के मशीनरी एवं उपकरण लगाने को सरकार अनुदान दे रही है। इस मद में प्राजेक्ट की कीमत 33 प्रतिशत या अधिकतम 9.90 लाख का अनुदान देय है। इसकी स्थापना के लिए सरकारी, निजी उद्योगों, सहकारी समितियों, कृषक उत्पादक संगठनों को सहायता प्राप्त करायी जाएगी। वैल्यू चैन पार्टनर को प्राथमिकता दी जाएगी। जिले में इच्छुक किसान उत्पादक संगठनों से उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने अनुरोध किया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट (10 टन क्षमता) एवं तिलहनों के प्रसंस्करण के मशीनरी की स्थापना के लिए विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर आवेदन करे। प्राप्त आवेदनों की डीओएसएम के द्वारा समीक्षा कराने के बाद अनुमोदन की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...