मोतिहारी, नवम्बर 21 -- मोतिहारी। रबी सीजन में तेलहन की खेती को बढ़ावा देने की कवायद कृषि विभाग ने शुरू की है। किसानों को तेलहन की खेती के लिए मुफ्त में राई व सरसों बीज का वितरण किया जा रहा है। साथ ही राई व सरसों बीज अनुदान पर दिया जा रहा है। कलस्टर में तेलहन की खेती का लक्ष्य निर्धारित : तेलहन की खेती कलस्टर में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के 410 पंचायतों में 25 कलस्टर में तेलहन का डिमॉन्स्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है। डिमॉन्स्ट्रेशन के लिए राई व सरसों बीज वितरण : किसानों के खेत में राई व सरसों बीज के डिमॉन्स्ट्रेशन के लिए बीज का वितरण होना है। इसमें सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डिमॉन्स्ट्रेशन के लिए ...