जमुई, मई 9 -- सिमुलतला । निज संवाददाता सिमुलतला थाना क्षेत्र के कटोरवा ब्रिज के निकट तिलसुरी मंदिर के पास शीतला माता प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ तिलसुरी मंदिर से प्रारंभ हुआ और तिलसुरी नदी घाट पर पंडित द्वारा वैदिक मित्रोंच्चार के पश्चात कलश में जल भर कर सिमुलतला बाजार भ्रमण कर गुमटी चौक एवं खुरंडा होते हुए वापस गंतव्य की ओर चल पड़ी। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ो युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए चल रहा था। भ्रमण कर शोभायात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा में 51 कन्याएं व महिलाओं ने भाग लिए। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा पूरा किया गया और अब 24 घंटे के लिए रामधुन शुरू किया जा रहा है और रामधुन...