हमीरपुर, जनवरी 23 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे की छोटी बाजार में स्व.झूरी मिश्र की स्मृति में आयोजित होने वाले दो दिवसीय दंगल में प्रथम दिन नामी ग्रामीण पहलवानों के बीच दो दर्जन से ज्यादा रोमांचक कुश्ती संपन्न हुई। दंगल का शुभारंभ इटरा आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती महाराज ने पहलवानों के हाथ मिलाकर किया। स्व.झूरी मिश्र की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दंगल के प्रथम दिन यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि प्रांतों से आए नामीगिरामी पहलवानों के बीच रोमांचक कुश्ती हुई। कौशांबी के आकाश ने उन्नाव के ऋषि को पटकनी दी। खरौंज के गोविंद ने कैथी के रामबाबू को हराया। कुसमरा के हुकुम ने नजरपुर अखाड़ा के शिवदर्शन ने को जोरदार पटकनी दी। तिलसरस के गोपाल ने मथुरा के फूलचंद को चित किया। इटरा के सनी ने कानपुर के मनोज को परास्त किया। मरका के न...