रुद्रप्रयाग, फरवरी 18 -- तिलवाड़ा से लगे मैठाणा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, किंतु लोगों में हत्या को लेकर भी चर्चाएं हैं। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक के मैठाणा गांव में 32 वर्षीय सूरज पुत्र बलवीर सिंह का शव सुबह गोशाला के बाहर लटका मिला। बताया जा रहा है कि परिजन जब सुबह गोशाला गए तो उन्हें वहां यह दृश्य दिखाई दिया, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार सूरज ने रात को खाना खाया और फोन चार्ज पर लगाकर बाहर आ गए। घरवालों को जब सूरज घर में नहीं मिला तो खोजबीन शुरू की। सुबह 6 बजे उनकी पत्नी गोशाला गई तो उन्हें पति गाय बांधने वाली रस्सी के फंदे से लटका मिला। उन्होंने आनन फानन में दरां...