बरेली, जून 21 -- मीरगंज, संवाददाता। चोरों ने तिलमास गांव के तीन घरों से नगदी और जेवर चोरी कर लिए। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। लेकिन वह भागने में सफल रहे। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। तिलमास गांव में शुक्रवार की रात में चोर पेड़ के सहारे मुकीम के घर में घुस गए। चोरी कमरे में रखी संदूक उठा कर ले गए। और जंगल ले जाकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर 70000 हजार नकद ले गए। इसके बाद चोर डॉ. मनोज के घर में 5200 रुपये नकद ले गए। गांव के जमुना प्रसाद के घर से जेवर और 6000 रुपये ले गए। गांव के लोगों ने चोरों का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...