बुलंदशहर, मई 29 -- तहसील क्षेत्र स्थित पीएमश्री यूपीएस तिलबेगमपुर को शैक्षिक उपलब्धियों के चलते लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक आशा दिवाकर को यह सम्मान प्रदान किया।विद्यालय को सर्वाधिक नामांकन, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, सूचना एवं संचार तकनीक जैसी प्रमुख उपलब्धियों के लिए चुना गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशा दिवाकर ने कहा कि यह सम्मान शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के निरंतर प्रयास, नवाचार तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था का परिणाम है।विद्यालय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, डिजिटल शिक्षा का नियमित उपयोग, अनुशासित शिक्षण व्यवस्था तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रयास प्रधानाध्यापक आशा दिवाकर की प्रमुख पहलों में शामिल रहे हैं। बीएसए डॉ...