फरीदाबाद, जुलाई 31 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव तिलपत में मंगलवार देर रात कार और स्कूटी से आए पांच बदमाशों ने एक मकान पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। इससे गांव दहशत का माहौल हो गया और लोग अपने घरों से बाहर निकले। यह देखकर बदमाश फरार हो गए। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ओम प्रकाश परिवार के साथ गांव तिलपत में रहते हैं। वह खेतीबाड़ी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि मंगलवार रात खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। देर रात घर के बाहर से अचानक धमाके की आवाज आई। इससे परिवार के सभी सदस्यों की आंख खुल गई और सभी सहम गए। परिवार के सदस्यों के साथ आसपास के लोग भी धमाके की आवाज सुनकर अपने घरों से बाहर निकले। इस दौरान देखा कि ...