फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। अगले सत्र से गांव तिलपत के सरकारी स्कूल में कमरों की कमी की वजह से खुले में कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूल के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। स्कूल के निर्माण में एक करोड़ 29 लाख 49 हजार 888 रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान राजकीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर है। इसके तहत अध्यापकों की कमी को पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा चरणबद्ध तरीके से जर्जर विद्यालयों के नए भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। इस क्रम में तिलपत गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नया भवन बनाया जाएगा। इसके तहत 12 नए कमरे बनाए जाएंगे। विद्यालयों में करीब 950 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। स्कूल का भवन ख...