बांका, सितम्बर 10 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंगलवार को धार्मिक पर्यटक नगरी तिलडीहा पहुंचे। मंदिर के पुजारी श्याम आचार्य ने उपमुख्यमंत्री को मंदिर के गर्भगृह में विधिवत पूजा अर्चना कराया। डिप्टी सीएम सम्राट ने बताया कि 1603 ई से तिलडीहा दुर्गा मंदिर की प्रसिद्धि है। मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। तिलडीहा दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में शामिल है। शारदीय नवरात्र में बांका, भागलपुर, मुंगेर के अलावा अन्य जिलों के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बना हुआ है। तिलडीहा वाली मैया अपने सभी भक्तों पर कृपा की बारिश करती हैं। तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर के समीप बदुआ नदी पर 9.60 करोड़ की लागत से बनने वाली उच्चस्तरीय पुल की आधारशिला रखी। हालांकि उन्होंने त...