बांका, जून 13 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता क्षेत्र के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर तिलडीहा में गुरुवार को पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आषाढ़ पूर्णिमा के उपरांत मंदिर परिसर में आस्था का जन सैलाब फुट पड़ा। भीषण गर्मी में भी भक्तों द्वारा मंदिर की परिक्रमा कर पूजा अर्चना में श्रद्धालु लीन रहे। हालांकि तिलडीहा दुर्गा मंदिर में अब रोजाना भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। जबकि मंगलवार एवं शनिवार को मंदिर परिसर में पैर रखने का जगह नहीं रहता। बिहार, बंगाल एवं झारखंड के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है। जबकि बांका, भागलपुर एवं मुंगेर जिले के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में रोजाना हाजरी लगाईं जाती है। मान्यता है कि श्रद्धालुओं द्वारा सच्चे मन से मांगी गई हर मुरादें माता रानी पूर्ण करती हैं। भक्तों की मनोरथ सिद्ध ...