भभुआ, मई 9 -- चैनपुर के जगरिया में बस से युवक व दुर्गावती नदी स्थित भदवलिया जयपुर के पास में स्कार्पियो के धक्का से मजदूर की हुई मौत कोचस के कनक सेमरियां जाने व मोहनियां से जगरिया लौटने के दौरान लगा धक्का दोनों मृतकों के गांव के परिजन, ग्रामीण, रिश्तेदार, विधायक, सभापति पहुंचे अस्पताल (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ/चैनपुर, हि.टी.। कैमूर में 10 घंटों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के कनक सेमरियां निवासी पप्पू चौरसिया का 19 वर्षीय पुत्र गोलू चौरसिया एवं भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव निवासी कैलाश प्रसाद बिंद के 34 वर्षीय मजदूर पुत्र शिवभजन बिंद शामिल हैं। चैनपुर थाना क्षेत्र के बिउर गांव के तिलक समारोह में भाग लेकर बाइक से अपने गांव लौटने के दौरान शुक्रवार की सुबह सात बजे जगरिया...