आरा, नवम्बर 22 -- -बनाही स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव -21 को तिलक और 30 नवंबर को होनी थी शादी, छोटे भाई का भी होना था विवाह -परिजनों की ओर से हत्या कर शव को फेंकने का लगाया जा रहा आरोप -परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड पर बनाही के समीप एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। उसका शव शुक्रवार की सुबह बनाही स्टेशन के समीप डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। मृत युवक हचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी स्व. परशुराम सिंह 30 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार कुशवाहा के रूप में की गई। वह पटना में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 30 नवंबर को उसकी शादी थी, जबकि 21 को तिलक आने वाला था। परिजनों की ओर से उसकी हत्...