देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर। पंडित शिवराम झा चौक अवस्थित मां जानकी सेवा सदन देवघर में शुक्रवार को तिलक सेवा समिति देवघर झारखंड के तत्वावधान में शिक्षक दिवस समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक गौरव सम्मान समारोह समिति द्वारा हर साल कि भांति इस साल भी काफी धूमधाम के साथ की गई। इस संबंध में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने कहा कि इस अवसर पर 35 विद्वान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी अवधेश कुमार प्रजापति थे। जबकि पूर्व प्रधान जिला जज चंद्र शेखर पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर समाजसेवी सूरज झा, अतिविशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर मधुकर कुमार, विशिष्ट अतिथि रूपाश्री, राजेश कुमार प्रजापति, महासचिव डॉ. विक्रम कुमार, महासचिव विपुल कुमार मिश्र, ...