देवरिया, मई 9 -- देवरिया, निज संवाददाता: गौरीबाजार थाना क्षेत्र के अवधपुर टोला के पास तिलक से लौट रहे बाइक सवार बाप-बेटे पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में वह घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अवधपुर निवासी रजनीश्वर मणि त्रिपाठी का आरोप है कि उनके पट्टीदार आन्जनेय मणि के यहां पांच मई को तिलक समारोह था। जिसमें सोनू टेंट का टेंट लगा हुआ था। सोफा लगाने को लेकर मुझसे व सोनू टेंट हाउस के मालिक सोनू यादव निवासी बेलकुंडा थाना गौरीबाजार से कहासुनी हो गई। रात को लौटते समय अवधपुर टोला के समीप सोनू यादव, मोनू यादव, अनिरुद्ध यादव व पांच अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। इस मामले में गौरीबाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना...