पटना, मई 3 -- पालीगंज थाने के रानीपुर गांव में तिलक समारोह से वापस घर लौट रहे युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानीपुर गांव निवासी ऋतु साव के बेटे 35 वर्षीय झगरू उर्फ रौशन कुमार के रूप में की गई है। रौशन उर्फ झगरू पालीगंज में मकान बनाकर रहता था। वह बुधवार की शाम वह तिलक समारोह में शामिल होने अपने गांव गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह बाइक से पालीगंज वापस लौट रहा था। अभी वह गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना बीते देर रात की है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की नजर गांव के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के पास पड़े उसके शव पर पड़ी। घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना ...