भभुआ, मार्च 2 -- पेज तीन की खबर तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में युवक के पैर में लगी गोली,हुआ इलाज सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने आरोपितो के घर की छापेमारी छापेमारी के दौरान आरोपित के घर से दो बोतल विदेशी शराब बरामद चांद,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खरांटी (पौरा)में शनिवार की रात करीब साढ़े 10बजे हर्ष फायरिंग में नाच देख रहा विकास कुमार नामक 20 वर्षीय युवक घायल हो गया। वही पैर के एंडी में गोली लगे विकास कुमार का प्राथमिक इलाज चांद सीएचसी में कराया गया। सूचना पर तत्काल एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। नाच के दौरान देशी कट्टा से हुई फायरिंग के अभियुक्त करीमन सिंह एवं उनके साले मनीष को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनके ठिकानो पर छापेमारी की तो वे लोग फरार हो गए थे। लेकिन...