लखीमपुरखीरी, मई 9 -- फूलबेहड़। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव श्रीनगर तेंदुआ निवासी एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फूलबेहड़ इलाज के लिए भेजा, वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव श्रीनगर तेदुआ निवासी मुन्ना लाल का 25 वर्षीय बेटा चंद्रमोहन बुधवार की शाम करीब आठ बजे गांव के जगमोहन और टेनी के साथ बाइक से क्षेत्र के गांव सैदापुर में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह सैदापुर और फूलबेहड़ के बीच पहुंचा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना हो गई। हादसे में चंद्र मोहन की ...