देवरिया, मई 2 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तिलक समारोह में गुरुवार की रात को पहुंचे कुछ मनबढ़ों ने तोड़फोड़ करने के साथ ही हंगामा शुरू दिया। उसी दौरान हवाई फायरिंग करने की भी चर्चा है। हालांकि पुलिस फायरिंग के बात से साफ इन्कार कर रही है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के माथापार में गुरूवार की रात को एक व्यक्ति के यहां तिलक समारोह था। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को क्षेत्र के ही कुछ मनबढ़ किस्म के लोग वहां पहुंचे गए और डीजे चालू करने की बात कहने लगे। मना करने पर समारोह में तोड़फोड़ करने के साथ ही हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हे किसी तरह से उन्हे वापस भेजा। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद मनब...