लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर के अनूपखेड़ा में तिलक समारोह में फायरिंग करने के आरोपित प्रापर्टी डीलर को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गोली लगने से घायल अमित का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक पारा के चुन्नू खेड़ा निवासी आरोपित प्रापर्टी डीलर शेत्राहन सिंह यादव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद गर लिया गया है। जांच में सामने आया कि शुक्रवार को बिजनौर के अनूप खेड़ा में राजकुमार यादव के बेटे आकाश का तिलक समारोह था। रात करीब 10 बजे तिलक चढ़ रहा था इस बीच लड़की पक्ष से आए पारा के चुन्नू खेड़ा निवासी शत्रोहन सिंह यादव ने अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग की। मगर गोली फंस गई। वह गोली निकाल रहा था तभी फायर हो गया। गोली लड़की के चचेरे भाई चून्नूखेड़ा के ही अम...