आरा, दिसम्बर 1 -- -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा जयपाल गांव में रविवार की रात हुई घटना -घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव में रविवार की रात तिलक समारोह में आयोजित नाच प्रोग्राम के दौरान अचानक फायरिंग होने लगी। इसमें नाच देखने गया एक बालक गोली लगने जख्मी हो गया। गोली उसके दाहिने पैर में ठेहुना के नीचे लगी है। उसका इलाज शहर के महावीर टोला स्थित एक अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी बालक पिपरा जयपाल गांव निवासी धर्मेंद्र राम का 11 वर्षीय पुत्र अंश राज है। इधर, फायरिंग और गोली लगने से तिलक समारोह में भगदड़ और अफरातफरी मच गयी। अंश राज ने बताया कि रविवार की रात उसके गांव में तिलक आया था। उसमें नाच का प्रोग्राम भी था। रात में वह उसी तिलक समारोह में ना...