गोपालगंज, फरवरी 24 -- पुलिस ने फौरी कार्रवाई कर दो आरोपितों को किया गिरफ्तार कुचायकोट थाने के खजूरी पूरब टोला गांव की घटना गोपालगंज। जिले के कुचायकोट थाने के खजूरी पूरब टोला गांव में रविवार की देर रात एक तिलक समारोह के में पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में पिता व पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है। घायलों कुचायकोट थाने के खजुरी पूरब टोला गांव निवासी नन्हकू साह व उनका पुत्र आकाश कुमार गुप्ता हैं। जानकारी के अनुसार शिव बच्चन यादव व अर्जुन यादव के साथ नन्हकू साह के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर तिलक समारोह में मौका पाकर दोनों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। समारोह में अफ...